नीति आयोग का एक अफसर पाया गया कोरोना +ve, 2 दिन के लिए बिल्डिंग सील

कोरोना वायरस का दायरा बढ़ते हीं जा रहा है। जहां दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3000 के पार हो चुका है, वहीं अब इसकी छाया अब नीति आयोग कार्यालय पर भी पड़ा है। ताजा मामला नीति आयोग का हीं है, जहां एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बिल्डिंग को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण थे

बताया जाता है कि दिल्ली स्थित नीति आयोग में कार्यरत अधिकारी खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी, इसके बाद टेस्ट कराया गया तो उनकी जांच रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई है। इसके बाद से नीति आयोग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि रोजाना ही इस अधिकारी के संपर्क में लोग आते थे। इसी के साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए कहा गया है। इसी के साथ उन लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी, जो उनके संपर्क में आए थे।

इस बाबत नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासक) अजित कुमार ने बताया कि एक अधिकारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद नियम के मुताबिक, पूरी इमारत को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान इमारत में सैनिटाइजेशन का काम होगा।