PMCH में कोरोना टेस्टिंग को लेकर बड़ा खेल, पैसे लेकर COVID जांच का आरोप, अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई, देखें VIRAL VIDEO

बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच एक बार फिर सुर्खियों में है। मधुबनी जिला से आये एक मरीज ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में पैसे लेकर कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

ऐसे हुआ खुलासा

मधुबनी के मरीज ने बताया कि वह अस्पताल में जख्म का इलाज करवाने और कोरोना की जांच करवाने आया था। इसके लिए उसने एक संपर्क के व्यक्ति से संपर्क करता है। उस व्यक्ति ने मरीज को किसी युसूफ का नंबर देता है। उसने बताया कि युसूफ अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर काम करते हैं। जब मरीज ने युसूफ से ये सारी बतायी तो युसूफ ने उससे 3500 रूपये की मांग कर दी । साथ हीं कहा कि उसे हाथों-हाथ कोरोना की रिपोर्ट भी दे दी जाएगी। लेकिन जब मरीज ने कहा कि वह विद्यार्थी है और उसके पास इतने पैसे नहीं हैं तो उसने 1000 रूपये में बात पक्की कर ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युसूफ मरीज से पैसा भी ले रहा है।

अस्पताल प्रशासन ने दी सफाई

विमल कारक ने बताया कि अब तक हमारे संज्ञान में ऐसा मामला सामने नहीं आया है। लेकिन हम इसकी जांच करेंगे। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगा।