बदले ट्रंप के तेवर कहा अगर भारत ये मदद नहीं करता तो फिर उसका करारा जवाब दिया जाता

भारत यात्रा पर हाल ही आये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जहां दुनिया भर में भारत की सराहना की थी वहीं अब उनके तेवर बदले नजर आ रहे हैं।दरअसल कोरोना वायरस के कहर का शिकार हो रहे अमेरिका ने मुश्किल वक्त में भारत से मदद मांगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीते दिनों फोन पर बात की और कोरोना वायरस पर चर्चा करते हुए एक दवाई की सप्लाई फिर शुरू करने को कहा था, लेकिन अब दो दिन के बाद ट्रंप ने अपने तेवर बदलते हुए कहा कि अगर भारत ये मदद नहीं करता तो फिर उसका करारा जवाब दिया जाता।

मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘रविवार की सुबह मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, मैंने उनसे कहा था कि अगर आप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को शुरू करते हैं, तो काफी अच्छा होगा. लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते तो कुछ नहीं होता, तो उसका करारा जवाब दिया जाता. आखिर कड़ा जवाब क्यों नहीं दिया जाएगा?’