Update : भारत में कोरोना वायरस के कुल 4421 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 114, टेस्ट हुए सैंपल 1,01,068

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 4421 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 3981 सक्रिय हैं। जबकि 326 लोग ठीक/  डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

भारत में अब तक कितने सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 6 अप्रैल को रात 9:00 तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,01,068 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 4135 पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे भारत में 136 सरकारी व 56 प्राइवेट लैब सक्रिय जहां रोज़ कोरोना वायरस के 18000 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं।