कोरोना से संक्रमित हुए ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, प्रिंस चार्ल्स भी हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना का कहर ऐसा कि क्या अमीर और क्या गरीब। कोई भी इसके संक्रमण से बच नहीं पा रहा है। ताजा मामले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के महामारी कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आयी है। ब्रिटिश पीएम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आपको बता दें कि इससे पहले पिं्रस चार्ल्स के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आयी थी। और अब प्रधानंत्री बोरिस जॉनसन की।

बकिंघम पैलेस ने बताया कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने बोरिस जॉनसन से 11 मार्च को मुलाकात की थी। महारानी एलिजाबेथ अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरत रही हैं और जरूरी कदम उठा रही हैं। ताकि कोरोना का संक्रमण और न फैल सके।