सचिवालय में आम आदमी की ‘NO ENTRY’, कोरोना संकट को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला

बिहार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 749 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13000 के पार चली गई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर के 13274 पहुंच गई है. जिसके कारण सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सचिवालय के सभी कार्यालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

सीएस की बैठक में लिया गया फैसला

सचिवालय में प्रवेश पर रोक लगाने से पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुआ. उसके बाद सचिवालय में आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर विभाग और सचिवालय के सुरक्षाकर्मियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. आदेश में बताया गया है कि कोई भी बाहर से आने वाले गेस्ट को सचिवालय में आने से पहले विभाग के अधिकारी से कॉल कर आदेश लेना होगा. अगर आदेश मिलता है तभी ही मुलाकात हो पाएगी. इसके बाद ही गेट पास जारी किया जाएगा. अगर कोई अधिकारी मिलने से इंकार करता है तो कोई भी आम आदमी मिल नहीं सकता है. यहां तक की उसका गेट पास भी नहीं बन पाएगा. अगर कोई भी शख्स नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.