बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है. असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे. दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान शुक्रवार की सुबह गुजर गए. हॉस्पिटल के मुताबिक, उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी. इसके अलावा उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था.
वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं दूसरे भाई एहसान खान
गौरतलब है कि दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान भी कोविड-19 से ग्रसित हैं. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. एहसान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हाल ही में सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को शनिवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी साल मार्च में दिलीप कुमार (97) ने ट्विटर पर एक स्वास्थ्य जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी सायरा बानू (75) पूरी तरह से पृथक-वास में हैं तथा उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा था, ‘‘सायरा मुझे संक्रमण से बचाने की हर कोशिश कर रही है.’’
You must be logged in to post a comment.