आरआईसी की बैठक में भारत ने चीन को दिया जवाब, विदेश मंत्री बोले- बड़े देशों को नियमों का पालन करनी चाहिए

एलएसी पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के इतर रूस-भारत-चीन की साझा वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों-इशारों में चीन को करारा जवाब दिया. इस बैठक में तीनों देशों के विदेश मंत्री भाग ले रहे हैं.

दुनिया के प्रमुख देशों को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए और उदाहरण पेश करना चाहिए. इसमें अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना, साथी देशों के हितों का सम्मान करना, बहुपक्षीयता का समर्थन करना और हर किसी की भलाई की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में एक सही वैश्विक व्यवस्था बनाने का यही एक तरीका है.

दुनिया को भारत के महत्व को पहचानना चाहिए

एस. जयशंकर ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब दुनिया को भारत के महत्व को पहचानना चाहिए और उसके अनुसार स्थान देना चाहिए. पिछले 75 साल में दुनिया काफी बदल गई है, ऐसे में अब विश्व को देखने के नजरिए को भी बदलना होगा. विदेश मंत्री ने कहा कि यही वक्त है कि दुनिया भारत को देखे और पुराने वक्त में सुधार लाए.