राहत केंद्रों पर वितरण करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन बेहद जरूरी: DM

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने आपदा राहत केंद्रों के सफल एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित कराने हेतु हिंदी भवन के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी अधिकारी एवं कर्मी संवेदनशील होकर समर्पित एवं निष्ठा भाव से मानवता के लिए कार्य करें।

पटना नगर निगम को विशेष निर्देश

उन्होंने राहत केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करने तथा नियमित रूप से फागिंग कराने का निर्देश पटना नगर निगम को दिया। इसके लिए सफाई निरीक्षक प्रतिदिन नियमित रूप से दो पाली में सफाई कर्मियों का दल गठित कर सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को राहत केंद्रों पर आवासित व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही शिशु आहार के रूप में दूध और बिस्किट की व्यवस्था करने तथा अन्य लोगों के लिए भी दैनिक उपयोग कीआवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। राहत केंद्रों पर भोजन की तैयारी, भोजन का वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अलग से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राहत केंद्रों पर भोजन बनाने एवं वितरण करने के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आवश्यकतानुसार केंद्र वार पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया सहित आपदा कार्य से जुड़े हुए तमाम प्रभारी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।