मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में मनी लॉड्रिंग मामले में रिया से पुछताछ जारी, रिया के भाई, पिता और श्रुति मोदी भी मौजूद

सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी की जांच तेज हो गई है. मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती को आज 12 बजे ऑफिस में पुछताछ के लिए बुलाया था. ईडी के समन पर रिया चक्रवर्ती अपने दोस्त के साथ समय पर पहुंच गई थी. अभी रिया के साथ उनके भाई और पिता भी ईडी के दफ्तर में मौजूद हैं. रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस में मौजूद हैं. रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है. रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है.सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर यह आरोप लगाए हैं.

प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के ऑफिस में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती पेश हुई हैं. उनसे पूछताछ जारी है. श्रुती मोदी भी पहुंची. इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके अपील को खारिज कर दिया

सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजैक्शन

ईडी ये भी जानना चाहेगी कि क्यों सुशांत के अकाउंट से रिया को लाखों के ट्रांजैक्शन हो रहे थे. रिया की प्रॉपर्टी और उनके द्वारा की गई लेन-देन से जुड़े सवाल किए जाएंगे. सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से ईडी पूछताछ कर चुकी है. रिया के सीए को भी 2 बार समन भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे. लेकिन 7 अगस्त रिया के सीए को भी ईडी के सामने पेश होना पड़ गया है. रिया के बाद ईडी उनके परिवार को भी समन भेज सकती है. सुशांत के घर में हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा से ईडी पूछताछ कर चुकी है