आपदा राहत केन्द्रों पर लोगों को बांटे जा रहे बर्तन, स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है

लॉकडाउन में आपदा राहत केन्द्रों पर जिंदगी गुजार रहे लोगों के लिए पटना जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर आपदा राहत केंद्रों पर आवासित व्यक्तियों के बीच बर्तन का वितरण किया गया तथा केंद्रों पर उनके स्वास्थ्य की जांच हेतु डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आवसित लोगों को बांटे जा रहे बर्तन

राहत केंद्रों पर आवासित व्यक्तियों के रहने सहने, उनके भोजन तथा उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को थाली कटोरा गिलास एवं लोटा का वितरण किया गया है ताकि वे समुचित तरीके से भोजन ग्रहण कर सकें तथा स्वच्छ जगह पर स्वस्थ वातावरण में आवासन कर सकें। यद्यपि पूर्व में भी आवासित व्यक्तियों पुरुष एवं महिला को वस्त्र का वितरण किया गया है। केंद्र पर सुबह एवं शाम मैं चाय नाश्ता की भी व्यवस्था की गई है तथा शिशु आहार के रूप में बच्चों को दूध एवं बिस्किट का प्रबंध किया गया है। मंगलवार को कुल 464 व्यक्तियों ने आवासन किया तथा 25273 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया।