रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को 15 अगस्त से पहले उड़ाने की धमकी देनेवाले वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के गिरफ्त में आए तीनों युवकों के द्वारा एयरपोर्ट के निदेशक से 20 लाख रुपये की मांग की थी और मांग की गई राशि नही देने पर 15 अगस्त से पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। रांची पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर नालंदा स्थित सिलाव थाना पहुंची।
10 दिन तक छानबीन के बाद रविवार की रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पप्पू कुमार नालंदा का रहनेवाला है।
वहीं राधो कुमार नालंदा के गुलगांव व एक युवक वहीं के इचुआ गांव का रहनेवाला है। तीनों आरोपियों को पुलिस लेकर रांची आयी है। आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है की अपराध की प्रवृति जिस तरह से आज के युवकों में बढ़ती जा रही है। आने वाले समय के लिए वह एक चिंता की घंटी है। हालांकि इन युकवों ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे किसका हाथ है जैसे कई गंभीर सवालों के जवाब पुलिस के पूछताछ के बाद ही सपष्ट हो पाएगा।
You must be logged in to post a comment.