विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने से पहले विपक्षी विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी

बिहार में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा किया. विधानसभा परिसर में राजद, कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया है. हाथों में प्ले कार्ड लेकर किसानों के समर्थन में विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

बजट में रोजगार संबंधी कोई व्यवस्था नहीं

वामदलों के विधायकों ने बजट पर सरकार को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वामदलों का आरोप था कि नीतीश सरकार के बजट में रोजगार संबंधी कोई व्यवस्था नहीं की गई और न ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई घोषणा की गई है। भाकपा माले के विधायक धीरेंद्र गुप्ता ने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए बोला कि सरकार के बजट से बिहार और भी खोखला हो जाएगा. इसमें कोई दम नहीं है। वहीं राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा सरकार को किसानों की मांग माननी होगी। क्योंकि वह देश की रीढ़ हैं। जब वह ही नहीं रहेंगे तो देश अपने आप खत्म हो जाएगा। देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। किसानों के लिए देश में एक बार फिर से आजादी की लड़ाई लड़नी होगी

खतरे में देश के अन्नदाता

आरजेडी विधायकों ने आरोप लगाया है कि देश का अन्नदाता आज खतरे में है और नए कृषि कानूनों के जरिए केंद्र सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. ऐसे में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को जायज ठहराते हुए आरजेडी ने उसका समर्थन किया है. ललित यादव, आलोक मेहता, भाई बिरेंद्र, शाहीन समेत कई विधायकों ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी की है.