पटनासिटी में होम क्वारेंटाइन में 8 घंटे से पड़ी है शव, फोन करने के बाद भी न तो प्रशासन और नहीं स्वास्थ्य विभाग ने ली सुध, लोगों में आक्रोश

राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। पटनासिटी के मालसलामी इलाके के बाद अब चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली इलाके में 50 वर्षीय मरीज की 21 जुलाई के अहले सुबह करीब 4 बजे उनकी मृत्यु हो गई थी। वे कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर होम क्वारेंटाइन में रहकर इलाज़ करा रहे थे। वही मरीज की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमण के डर से घर से बाहर निकल गए।

स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश

वहीं सुबह होते ही परिजन व स्थानीय लोगो ने सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन, स्थानीय चौक थाना और एनएमसीएच में इसकी सूचना दी। लेकिन 8 घंटे बीतने के बाद भी किसी ने भी लाश हटाने की सुध नही ली। इसको लेकर स्थानीय लोगो में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ काफ़ी आक्रोश है।