
पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार के यात्रा पर निकले हैं और जन विश्वास यात्रा के जरिए लोगों को सरकार के खिलाफ गोलबंद कर रहे हैं। तेजस्वी यादव की यात्रा शनिवार को नवादा पहुंची, जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और अब बिहार उनसे नहीं चलने वाला है।
इस बार नीतीश चाचा को सबक सिखाना है- तेजस्वी
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नवादा के आईटीआई के मैदान में पहुंचते ही rjd कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोग आईटीआई के मैदान में उन्हें सुनने के लिए मौजूद थे। भीड़ इतनी हो गई कि उसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी नीतीश कुमार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा फिर से एक बार पलट गए। उनके पलटने की आदत है इसलिए फिर से वो एक बार पलट गए। मगर इस बार उन्हें सबक जरूर सीखना है, इसलिए पटना में 3 मार्च को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा
You must be logged in to post a comment.