खबर आ रही है मुज़फ्फरपुर से, जहां कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 टरमा छपरा काली मंदिर के समीप दो ट्रक आपस मे टकरा गई और कांटी पुलिस के गश्ती गाड़ी में भीषण ठोकर मार दी , जिसमें गृहरक्षक जवान रामकुमार सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष की मौत हो गई।
पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मृतक जवान रामकुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी के निवासी रहने वाले बताए गए हैं। वही,घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुन्दन कुमार तुरंत कांटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश किये एवं पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए है।
कांटी पुलिस ने दोंनो ट्रक को जब्त किया
वहीं, गृहरक्षक जवान रामकुमार सिंह की मौत के बाद कांटी पुलिस के सभी पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों में गहरी शोक व्यक्त है एवं काफी दुःखी का माहौल उत्पन्न है। कांटी पुलिस ने दोंनो ट्रक को जब्त किया है।
You must be logged in to post a comment.