विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर ने जीता ‘विश्वास’ वोटिंग में परास्त हुई कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. कांग्रेस की ओर से विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही खट्टर सरकार के पक्ष में 55 वोट पड़े. इससे पहले आज बुधवार को सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से सदन में सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसका मुख्यमंंत्री मनोहर खट्टर ने जोरदार अंदाज में जवाब दिया. साथ ही कांग्रेस पर आरोप भी लगाए.

मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस का दिया धन्यवाद

कांग्रेस की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे अवसर मिल गया है कि मैं अपने कार्यों के बारे में बता सकूं. खट्टर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अविश्वास कांग्रेस की संस्कृति है इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव लाते रहते हैं. उन्हें कोई बात पसंद ना हो तो अविश्वास करते हैं. मेरा आग्रह है उनसे कि वे हर छह माह पर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयें.