पूर्व मध्य रेल ने मुंबई समेत किन स्टेशनों से बिहार आने वाली 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी करने का लिया फैसला: जाने

भारत में कोरोना के दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। कई रूटों की ट्रेनों में रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, उधना, बांद्रा आदि स्टेशनों से बिहार आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। इससे लंबी प्रतीक्षा सूची में काफी कमी आने की संभावना है। यह अलग बात है कि बिहार से वापसी में इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें खाली सीटों के साथ जा रही हैं। गौरतलब है कि यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और संक्रमण के बढ़ने का हवाला देते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने अभी हाल ही मे बिहार में चल रहीं 46 पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने का एलान किया गया था।

उधना- दानापुर एक्‍सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए

जानकारी के मुताबिक, 09011-12 उधना-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन उधना से तीन मई को एवं दानापुर से पांच मई को किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09413-14 अहमदाबाद कोलकाता अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से पांच मई को एवं कोलकाता से आठ मई को रवाना होगी। 09453-09454 अहमदाबाद समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल नौ मई को अहमदाबाद से तथा 12 मई को समस्तीपुर से रवाना होगी। 09049-09050 मुंबई सेंट्रल समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल मुंबई से एक, तीन, चार और छह मई को तथा समस्तीपुर से तीन, पांच, छह एवं और मई को खुलेगी।

बड़ोदरा- दानापुर भी ज्‍यादा चलेगी

गाड़ी संख्या 09129-09130 बड़ोदरा दानापुर बड़ोदरा तीन मई को बड़ोदरा से एवं चार मई को दानापुर से खुलेगी। 09467-68 अहमदाबाद दानापुर अहमदाबाद दो मई को अहमदाबाद से तथा चार मई को दानापुर से खुलेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09521-22 राजकोट समस्तीपुर राजकोट पांच को राजकोट से तथा आठ मई को समस्तीपुर से खुलेगी। इसी तरह 09061-09062 बांद्रा टर्मिनल बरौनी बांद्रा टर्मिनल बांद्रा से तीन को तथा बरौनी से छह मई को खुलेगी। वहीं 09175 -76 मुंबई सेंट्रल भागलपुर स्पेशल मुंबई से दो मई को तथा भागलपुर से चार मई को खुलेगी।

भागलपुर के लिए भी मुंबई से ट्रेन

जबकि 09177-78 मुंबई भागलपुर मुंबई सेंट्रल मुंबई से पांच को तथा भागलपुर से आठ मई को रवाना होगी।

इसके साथ ही, 09181- 82 बांद्रा टर्मिनल दानापुर बड़ोदरा सुपरफास्ट बांद्रा से चार को और दानापुर से छह मई को रवाना होगी। गाड़ी संख्या 09303 -09304 अंबेडकर नगर गुवाहाटी स्पेशल अंबेडकर नगर से सात तथा गुवाहाटी से 10 मई को रवाना होगी। सभी ट्रेनों में आरक्षित बोगियां ही लगाई गई हैं। पहले से ही यात्रियों को आरक्षण लेकर इन ट्रेनों में सवार होना होगा।