
आरजेडी सुप्रीमो स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर पुराने फॉर्म में नजर आए… 90 के दशक में जब लालू यादव मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब सीएम आवास में हर दिन कुछ न कुछ अनोखा होता था…. कभी होली में हुड़दंग, कभी नाच तो कभी कुछ और… लेकिन जब नीतीश कुमार ने 2005 में लालू यादव को सत्ता से बेदखल कर दिया तो ये सब होना भी बंद हो गया…. अब एक बार फिर से नीतीश और लालू साथ आए हैं…. तो फिर से 10 सर्कुलर रोड पर चहलकदमी बढ़ गया है…. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि 90 के दशक की तरह लालू ने अपने आवास को फिर से गुलजार कर रखा है…
बेटे तेज प्रताप के साथ देखा लौंडा नाच
लालू यादव का अपने बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ लौंडा नाच देखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है… इसमें तेजप्रताप और कई आरजेडी नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं और मंच सजा हुआ है..लालू यादव नेताओं के साथ कुर्सी पर बैठकर ‘लौंडा नाच’ देख रहे हैं….
इस वीडियो में ये सभी नेता सामने मंच पर मौजूद लड़कों का नाच देख रहे हैं… वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नाच रहे लड़कों ने घाघरा-चोली पहन रखी है और जमकर ठुमके लगा रहे हैं…
You must be logged in to post a comment.