प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को अपनी मंदूरी दी…

क्वांटम तकनीक में धाक जम आएगा भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को अपनी मंदूरी दी। भारत इस तरह का सातवां देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, चीन, कनाडा, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड और फ्रांस इस तरह का मिशन शुरू कर चुके हैं। 2023-24 से 2030-31 तक चलने वाले क्वांटम मिशन पर 8 वर्षों में 6003.65 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि क्वांटम मिशन के रूप में डेटा के विकास और संचार के एक नए युग का आगाज हुआ है।

 

 

जागरण