बिहार बोर्ड आयोजित करेगा बीएसईबी क्रॉसवर्ड अभ्यास प्रतियोगिता, विजेता छात्रों को मिलेगा मोबाइल-टेबलेट,स्मार्टफोन-वाच,

बिहार बोर्ड राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए बीएसईबी क्रॉसवर्ड अभ्यास प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इस प्रतियोगिता में सही उत्तर देने वाले हर जिले के प्रथम 10 विद्यार्थियों को प्रत्येक सप्ताह बिहार बोर्ड पुरस्कार देगा. राज्य में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल, टेबलेट, स्मार्टफोन व स्मार्ट वॉच दिए जाएंगे

बिहार बोर्ड पहली बार आयोजित करेगा प्रतियोगिता

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बोर्ड पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से क्रॉसवर्ड अभ्यास सत्र 12 दिसंबर से 12 जनवरी 2021 तक कराया जाएगा. इसके बाद 16 दिसंबर से 12 जनवरी तक क्रॉसवर्ड अभ्यास सत्र के क्रम में विद्यार्थी को puzzle प्रदान किया जाएगा तथा उस puzzle के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा.