भारत, विश्व स्वास्थ्य संगठन के लगभग 120 देशों वाले उस सम्मेलन में शामिल हुआ, जिसमें कोरोना वायरस के सोर्स की जांच पर जोर दिया गया। इस खतरनाक बीमारी से दुनियाभर में 3.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 48 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था लगभग बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।
अमेरिका समेत कई देशों ने उठाई जांच की मांग
दो दिवसीय विश्व स्वास्थ्य असेंबली (डब्लूएचए) का 73वां सत्र जिनेवा में हो रहा है। यह सम्मेलन अमेरिका समेत कई देशों की मांग पर हो रहा है, जहां इम मामले की जांच करने की मांग की गई है कि यह वायरस वुहान शहर में कैसे पैदा हुआ, और चीन की सरकार और प्रशासन ने इसको लेकर क्या किया।
इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उनके देश ने डब्लूएचओ और अन्य देशों को वायरस के जेनेटिक सीक्वेंस सहित सभी डेटा सही समय पर उपलब्ध कराए थे।”
You must be logged in to post a comment.