16 मई, 2014 से शुरू हुआ हिंदुत्व के लिए लड़ाई-सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि भारत में कब-कब कैसे युद्ध हुए और देश के लोगों को किस तरह से आजादी मिली। इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसे युद्ध का जिक्र किया है जिस पर विवाद हो सकता है। उनका कहना है कि हिंदुत्व के लिए युद्ध 16 मई, 2014 को शुरू हुआ। बता दें कि 16 मई, 2014 को पहली बार कांग्रेस को हराकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनी थी।

16 मई, 2014 से शुरू हुआ हिंदुत्व की लड़ाई

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ब्रिटिश साम्राज्यवाद से भारत की मुक्ति का पहला युद्ध 1857 में हुआ था। दूसरा युद्ध 21 अक्तूबर, 1943 को हुआ था। देश के अंदर गुप्त पश्चिमीकरण से मुक्ति का तीसरा युद्ध 15 अगस्त, 1947 को शुरू हुआ और 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ।

बता दें कि भाजपा नेता अक्सर हिंदू अधिकारों की बात करते रहते हैं। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर बुलंदी से आवाज उठाई थी। वह पहले भी कह चुके हैं कि हिंदुओं का मूलभूत अधिकार मुस्लिमों की संपत्ति के अधिकार से ऊपर है क्योंकि वह साधारण अधिकार है।