कोरोना महामारी के बीच नीतीश कुमार आज करेंगे चार चुनावी रैलियां, चुनाव से पहले हुए सर्वे में सुशासन बाबू का जलवा अब भी बरकरार

कोरोना काल में पहली बार हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों में प्रचार प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोरोना से बेपरवाह राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए लगातार चुनावी सभा करने में जुट गई हैं.

वर्चअल रैली के बाद नीतीश कुमार की चुनावी सभा

सोमवार और मंगलवार को वर्चअल रैली करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार आज ताबड़तोड़ 4 चुनावी रैलियां करेंगे. पहली चुनावी सभा नीतीश कुमार बांका के अमरपुर में, दूसरी सभा भागलपुर के सुल्तालगंज में, तीसरी सभा मुंगेर के तारापुर और चौथी सभा पटना के मोकाम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे.

सर्वे में नीतीश कुमार अब भी सबसे लोकप्रिय सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुए एक सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार का जलवा अब भी कायम हैं. सर्वे की माने तो बिहार में 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बाजी नीतीश कुमार के हाथ जाती हुई दिखाई दे रही है. जो सर्वे किया गया है उसके मुताबिक एक बार फिर से सीएम नीतीश के हाथ सत्ता आ सकती है.सर्वे के मुताबिक  बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा-जनता दल (यू) गठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. इसके साथ ही बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. लेकिन चुनावों से पहले आए इस सर्वे ने एक बार फिर से बिहार की सत्ता नीतीश कुमार के हाथों में जाते हुए बताया है. वहीं इस बार के चुनाव में इस सर्वे ने एक बात और कही है इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी,