मोकामा विधानसभा सीट के लिए 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, एक प्रत्याशी का पर्चा रद्द, मसौढी में 19 में से 6 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

बिहार में पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव होना है. पहले चरण में पटना जिला के बाहरी इलाकों में चुनाव होना है. पहले चरण का नामांकन 8 अक्टूबर को खत्म हो गया. वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन शुरु हो गया है.

मसौढ़ी सीट के लिए 19 में से 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

वहीं मोकामा विधानसभा सीट पर पहले चरण का मतदान होना है. मोकामा सीट के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया लेकिन 1 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं मसौढ़ी सीट के लिए 19 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है.

बाढ़  में सभी उम्मीदवार का नामांकन सही

वहीं पाली विधानसभा सीट के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमें स्क्रूटनी के दौरान 1 उम्मीदवार  का नामांकन रद्द कर दिया गया है. जबकि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्क्रुटनी में सभी उम्मीदवार का नामांकन सही पाया गया है