सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पटना में खुली किताबों की दूकान

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पटना में खुली किताबों की दूकान

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा लॉकडाउन के आलोक में पुस्तक दुकानों /निजी विद्यालय प्रबंधनों को 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक 100 शब्द किताबों की विक्री करने की अनुमति दी गई। तदनुसार अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा पुस्तक वितरण का अनुश्रवण निजी विद्यालयों में किया गया तथा 25 अप्रैल से पुस्तक वितरण बिक्री का कार्य शुरू हुआ। नोटरडम अकेडमी पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना में वितरण या विक्रय हेतु कुल 5 काउंटर की व्यवस्था की गई ।

जमीन पर बनाए गए ढाई मीटर व्यास के गोला

इस हेतु लगभग ढाई मीटर व्यास के गोला जमीन पर बनाए गए जिसमें खड़ा होकर अभिभावक अपनी बारी बारी का धैर्य पूर्वक इंतजार करते हुए देखे गए।सभी अभिभावक एवं कर्मी मास्क लगाए हुए थे , सेनीटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का अनुपालन किया गया। कक्षा 10 और 12 के बच्चों के अभिभावकों ने कुल 410 सेट पुस्तकों की क्रय की। डॉक्टर डी वाई पाटिल स्कूल के अभिभावकों के लिए स्थानीय पुस्तक विक्रेता द्वारा कुल 4 काउंटर से कक्षा एक और कक्षा 2 के लिए उत्तम व्यवस्था की गई जिसमें 205 बच्चों हेतु पुस्तकें वितरित की गई । दुकान के बाहर सर्किल बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया गया। बाल्डविन एकेडमी एवं बाल्डविन सोफिया में स्थानीय पुस्तक विक्रेता द्वारा काउंटर बनाकर लगभग 100 सेट पुस्तकों की बिक्री किया गया ।विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।उक्त सभी विद्यालयों के द्वारा मैसेज भेजकर बच्चों के पुस्तक बिक्री योजना की तिथि वार जानकारी अभिभावकों को दी गई थी । अभिभावकोंको यह भी सुविधा दी गई थी कि उनके आवासन के निकट पुस्तक दुकान या उसकी शाखा है तो वहां से भी वह पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं सभी विद्यालयों के द्वारा पुस्तक वितरण योजना की जानकारी अभिभावकों को दी गई है विद्यालयों के द्वारा पुस्तक बिक्री काउंटर के पास वर्ग बार पुस्तक सेट के मूल्य एवं अन्य आवश्यक सूचना भी चस्पा दिया गया है।