बिहार में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने दो जिलों के डीएम और एसपी को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम एसपी को हटा दिया है।
आयोग ने नवादा और भोजपुर के डीएम-एसी को तत्काल प्रभाव से दोनों अधिकारियों को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल को पटा दिया है।
चुनाव आयोग ने चारों अधिकारियों को हटाने के साथ ही आम चुनाव पूरा होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में इन्हें लगाने पर रोक लगा दिया है। सरकार की तरफ से जल्द ही चुनाव आयोग को 6 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी, उसमें से दोनों जिले के लिए डीएम और एसपी चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.