हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आये लोग

earthquake

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। इस झटके से लोग सहम गये और घरों से बाहर निकल आये। वहीं इस भूकंप की तीव्रता की बात करें तो रिएक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गयी।

शिमला ही रहा भूकंप का केन्द्र

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र जिला शिमला ही रहा। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चंबा और बिलासपुर में भूकंप का झटका महसूस किया गया था।