बिहार में कोरोना वायरस के आज हुई सातवीं मौत के साथ कुल मामले हुए 879

कोविड अपडेट बिहार : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर स्वास्थ्य मंत्रालय से आ रही है, जहां बिहार में कोरोना से हुई सातवीं मौत, पटना के NMCH अस्पताल में कोरोना से पीड़ित 56 वर्षीय महिला की हुई मौत, आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली थी महिला, कैंसर से भी थी ग्रसित। जारी अपडेट के अनुसार राज्य में कोविड मरीजों की संख्या में भी कल भारी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी सूची में एक साथ 100 के करीब पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है। बिहार में मंगलवार रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार इस भयावह वृद्धि के साथ हीं राज्य में कोविड संक्रमित कुल मरीजों  के कुल मामलों की संख्या 830 बताई गई थी।

किन्तु आज सुबह 10 बजे स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार इसे 879 बताया गया।