बिहार में वज्रपात की वजह से 9 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

बिहार में चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। खबर है कि सोमवार की रात तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश और वज्रपात  के कारण इन सभी 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बिहार के बेगूसराय में 2, बांका 2, भोजपुर में 1, शेखपुरा में 1, सारण में 1, समस्तीपुर में 1 और जमुई में एक शख्स की मौत हुई है।

गुलाब तूफान के बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई ज़िलों के लिए आने वाले दो से तीन दिनो में ज़ोरदार बारिश और वज्रपात की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार के कई ज़िलों में बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से कई इलाक़ों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से बारिश होने की सम्भावना है।