किसानों का आंदोलन 21वें दिन भी जारी, किसानों ने किया दिल्ली-नोएडा बॉर्डर जाम, याचिका पर SC में आज सुनवाई

देश में नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन पिछले 21 दिनों से जारी है. अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान अपने मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी बैठक बेनतीजा रहा.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आंदोलन तेज

किसानों ने एक बार फिर दिल्ली और नोएडा सीमा को बंद कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले किसानों ने अपने आंदोलन को धार दी है. कुछ दिन पहले नोएडा सीमा को खोला गया था, लेकिन अब दूसरे संगठन ने यहां मोर्चा संभाला है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सरकार को लिखित में जवाब दिया गया है. किसान मोर्चा ने सरकार से अपील की है कि वो उनके आंदोलन को बदनाम ना करें और अगर बात करनी है तो सभी किसानों से एक साथ बात करें

कड़ाके की ठंड से कई किसानों ने गवाई जान

कड़ाके की ठंड में प्रदर्शन कर रहे किसानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. वहीं इसकी वजह से कई किसानों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.किसान नेता ऋषिपाल के अनुसार आंदोलन के दौरान 20 दिनों में 20 किसानों ने अपनी जान गंवायी है. हम 20 दिसंबर को देशभर के गांवों में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे