देश में कोरोना की रफ्तार पर लग रही ब्रेक, बीते 24 घंटे में 26382 नए संक्रमित मिले

देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है. मंगलवार को जहां कोविड-19 के 22,065 नए मामले रिपोर्ट किए गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 26,382 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे बनी हुई है।

देश में कोरोना से 357 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,382 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 99,32,548 हो गई है। इस दौरान 387 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 1,44,096 हो गई है।

देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल इन पांच राज्यों में 56 फीसदी कोरोना मरीज हैं.