कोरोना जांच केन्द्रों पर अब सिर्फ लक्षण वाले व्यक्ति की हीं होगी जांच, डीएम कुमार रवि ने अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम कुमार रवि ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संबंधी जांच केंद्रों पर मात्र कोरोना के लक्षण धारित व्यक्ति अथवा संक्रमित केस के संपर्क में आये व्यक्ति की ही जांच की जाएगी। लोगों के अनावश्यक भीड़ लगाने से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है।

पढ़िये क्या है गाइडलाइंस

  • लॉकडाउन की अवधि में लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। अनावश्यक रूप से जांच केंद्रों पर भीड़ नहीं लगाएं।
  • अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी ,बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ हो रही हो वैसे लक्षण वाले व्यक्ति की जांच की व्यवस्था है।
  • साथ ही वैसा व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव मामलों के संपर्क में रहे हैं वैसे कांटेक्ट लिस्ट मैं सूचीबद्ध व्यक्ति की जांच की जाएगी।
  • इसके संबंध में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी मार्गदर्शिका जारी कर इस आशय की पुष्टि की है।
  • इस संबंध में जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि कांटेक्ट लिस्ट में कर्मी को सूचीबद्ध करें जो पॉजिटिव व्यक्ति के सीधे एवं लंबे संपर्क में रहे हैं।
  • जांच केंद्रों पर अनावश्यक भी ड़ भाड़ लगाने से संक्रमण की आशंका बढ़ती है , वातावरण पैनिक होता है। इसलिए कृपया व्यक्ति अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। लॉकडाउन का पालन करें।