मृत डॉक्टर को सिविल सर्जन बनाने पर विधानसभा में संग्राम, बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, ट्रांसफर की प्रक्रिया में शामिल अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मृत डॉक्टर को सिविल सर्जन बनाए जाने का मामला उठा। इसको लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. राजद विधायक राकेश रौशन ने सदन में यह मामला उठाया. राजद विधायक ने आरोप लगाया कि बिक्रमगंज के चिकित्सा पदाधिकारी रहे रामनारायण राम का निधन हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जो आदेश जारी किया है उसमें मृतक को शेखपुरा का सिविल सर्जन बना दिया है। यह एक गंभीर इश्यू है । स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से पोल खुल गई है। सरकार इस पर सफाई दे।

दोषी अधिकारी पर होगी कार्रवाई

उधर विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में मृत डॉक्टर को सिविल सर्जन बनाए जाने का मामला उठा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया विभाग में बहुत लंबी होती है. इस मामले की जानकारी होते ही ट्रांसफर की प्रक्रिया में शामिल जिम्मेदार अधिकारी को शो कॉज जारी किया गया है. इसकी जांच कराई जा रही है और जो भी इस में दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी