राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल को दिया 20 लाख का अनुदान, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खरीदे जाएंगे उपकरण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि दिया.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल को 20 लाख रुपये का अनुदान दिया है। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि इस पैसे से कोरोना महामारी से लड़ने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे। राष्ट्रपति के इस कदम से कोरोना सेनानियों का मनोबल बढ़ेगा।

इस पैसे से अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे

सेना के अस्पताल को यह अनुदान इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि राष्ट्रपति भवन में खर्चों में काफी कटौती की गई है। इस भावना से यह अनुदान दिया गया है ताकि कोविड-19 की लड़ाई के लिए ज्यादा धन मुहैया हो सके। राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में कर्मचारियों को खर्चों में कटौती करने के उपाय करने का पहले ही निर्देश दे दिया था। उन्होंने लिमोजिन कार खरीदने के प्रस्ताव को भी टाल दिया था, जो केवल खास मौके पर ही इस्तेमाल होती है। इस पैसे से अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को सर्जरी के दौरान संक्रमण से बचाया जा सके।