लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले BJP के वरिष्ठ नेताओं की बैठक; पीएम मोदी से मिले बिहार के सीएम नीतीश

लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नतीजे कल यानी चार जून को जारी किए जाएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को स्पष्ट बहुमत के अनुमान लगाए गए हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात लोकसभा चुनाव के परिणामों के एलान के एक दिन पहले हुई है। दोनों नेताओं ने 7, लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच क्या बात हुई, इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष ने हमारे नेता पीएम मोदी पर निशाना साधा हमने उसे स्वीकार किया लेकिन अगर विपक्ष संविधान और लोकतंत्र पर हमला करेगा तो हम नहीं सहेंगे।

 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एग्जिट पोल मोदी का पोल है। जनता के एग्जिट पोल में इंडी गठबंधन जीत रही है। कम से कम 290 सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है। 2020 में जो धांधली हुई थी, इस बार बिहार की जनता उस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी।