भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार नए मामले, 496 लोगों की गई जान, दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी

देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ के नज़दीक पहुंचता दिख रहा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में कुल 93,92,919 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,36,696 मरीजों की मौत हुई है. देश में मरीजों की रिकवरी रेट 93.71 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मृतकों की संख्या 1,36,696 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41,810 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 496 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,36,696 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। अब तक 88,02,267 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 42,298  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,53,956 है।

दिल्ली के दफ्तर में 50 फीसदी काम करेंगे कर्मचारी

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली सरकार का 50 फीसदी स्टाफ अब सरकारी दफ्तरों में मौजूद रहेगा। बचा आधा स्टाफ वर्क फ्रॉम होम पर रहेगा। दिल्ली सरकार के इससे जुड़े एक प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार देर शाम मंजूरी दे दी। साथ ही कॉरपोरेट समेत निजी नियोक्ताओं से अपील की गई है कि वह भी इस नियम का पालन करें। हालांकि, यह नियम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पुलिस, जलापूर्ति सरीखी बेहद जरूरी सेवाओं पर लागू नहीं होगा।