स्वतंत्रता दिवस पर मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या ने किया झंडोतोलन, कहा आजादी के नायकों से सीख लेने की जरूरत

स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर पटना के मगध महिला कॉलेज में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हांलाकि कोविड के प्रकोप के कारण इस समारोह में काफी कम संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस समारोह में मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. शशि शर्मा ने ध्वजारोहण किया। झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि शर्मा ने कहा कि यह दिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उनसे सीख लेने का है।

सफाई कर्मी हीरा राम को कोरोना योद्धा सम्मान

वहीं कोविड महामारी के दौर में कोरोना योद्धा लगातार काम कर रहे हैं। कोरोना से जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कोरोना काल में निरंतर विश्वविद्यालय के सफाई कार्य में लगे रहने वाले सफाई कर्मी हीरा राम को कोरोना योद्धा सम्मान प्राचार्या द्वारा प्रदान किया गया।