चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर लिखा पत्र, अपने संसदीय क्षेत्र से आने वाले कोरोना मरीज के पटना से गायब होने का उठाया मामला

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर पत्र लिखा है. यह पत्र उनके लोकसभा क्षेत्र जमुई के कोरोना मरीज के इलाज के दौरान पटना से गायब हो जाने को लेकर है.

3 जुलाई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था

दरअसल जमुई के अंतर्गत शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार को कैंसर का इलाज 6 माह से मुम्बई में चल रहा था. 25 जून 2020 को महावीर कैंसर संस्थान में अपने चेकअप के लिए गए थे जहां इनका कोरोना जांच हुआ रिर्पोट पॉजिटिव पाया गया. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रंजित को शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया, लेकिन शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना एनएमसीएच पटना के लिए रेफ़र कर दिया। जिसके बाद उन्हें 3 जुलाई 2020 को एनएमसीएच पटना में इनको भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान वे गायब हैं.