डिजिटल तरीके से होगा कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव, क्या राहुल गांधी की फिर से होगी ताजपोशी ?

कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव अब डिजिटल तरीके से होगा। इसके बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के डेलिगेट्स को डिजिटल आईडी कार्ड जारी करने की कवायद शुरू हो गई. सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी की ओर से वोटर लिस्ट बनाने का काम किया जा रहा है।

सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने सभी स्टेट यूनिट्स से एआईसीसी डेलिगेट्स का डिजिटल फोटोग्राफ मांगा है. करीब 1500 डेलिगेट्स इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए एक मंच तैयारी किया जा रहा है, लेकिन अगर अध्यक्ष पद पर कोई और चुनाव लड़ता है तो स्थिति नाटकीय हो जाएगी।

राहुल गांधी की हो सकती है ताजपोशी

कुछ लोगों का मानना है कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस के सिंहासन पर वापस लौटते हैं, तो यह दर्शाता है कि राहुल गांधी न केवल निर्विवाद नेता है, बल्कि सबसे लोकप्रिय भी हैं. अगर अध्यक्ष पद के दावेदार बढ़ते हैं तो सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी को पूरी चुनाव प्रक्रिया समयानुसार करनी होगी, जिसमें बैलेट वोटिंग शामिल हैं.