
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं….राहुल गांधी ने सतना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े उद्योगपतियों, अरबपतियों, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने मिलकर हमारे सरकार चुरायी…. क्योंकि वह जानते थे कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अदाणी के लिए काम नहीं करेगी बल्कि किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के लिए काम करेगी
बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते
राहुल गांधी ने कहा बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते बल्कि छोटे दुकानदार और छोटे और मध्यम वर्ग के बिजनेस लोगों को रोजगार देते हैं। देश में छोटे-छोटे बिजनेस लाखों की संख्या में हैं, जो हमारे युवाओं को रोजगार देते हैं। जब भाजपा और मोदी सरकार सत्ता में आयी तो उन्होंने इन छोटे और मध्यम उपक्रमों पर हमला शुरू किया और नोटबंदी और जीएसटी से इन्हें निशाना बनाया गया। जीएसटी कोई टैक्स नहीं है बल्कि यह किसानों, छोटे दुकानदारों और छोटे उपक्रमों पर हमला है। यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का हथियार है
You must be logged in to post a comment.