
रब ने बना दी जोड़ी… पंक्तियाँ किसी खास रिश्ते के लिए ही बना है। मुजफ्फरपुर में महज 3 फुट लंबाई के लम्बाई के दूल्हा दुल्हन साथ जन्मों के पावन रिश्ते से बंध गए।
मुजफ्फरपुर के सतपुरा इलाके में 37 वर्ष के दूल्हे ने 29 साल की दुल्हन के साथ विधिवत निकाह की।
वार्ड 33 में रहने वाले फूल बाबू जन्म के बाद बौना हो गए । कम लंबाई की वजह से अब तक कुंवारा थे।
वार्ड पार्षद अब्दुल्लाह ने पहल किया और वार्ड 34 में रहने वाले अख्तर हुसैन की बेटी सरबरी बेगम के परिवारों के रजामंदी से दोनों का निकाह हो गया।
You must be logged in to post a comment.