![](https://shiftindia.com/wp-content/uploads/2020/06/Screenshot_2020-06-03-18-20-58-731_com.whatsapp-e1591238599467-675x360.jpg)
पटना में चोरों के आतंक का भंडाफोड़, जेवर-जवाहरात के साथ कई चोर गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना में चोरों के आतंक का पुलिस ने भंडाफोड कर दिया है।
बुधवार की दोपहर पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम चोरों की सूचना के आधार पर कदमकुआं इलाके के एक ज्वैलरी दुकान में छापेमारी की जिसमे के चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं जेवर जवाहरत भी बरामद किए हैं।
हालांकि जप्त किए गए सामग्री की अभी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है । फिलहाल पुलिस उन ज्वेलरी के दुकानों में छापेमारी कर रही है जहां इन चोरों के द्वारा जेवर बेचने की सूचना है।
You must be logged in to post a comment.