बिहार विधान परिषद के सभापति को कोरोना पॉजिटिव, पत्नी समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, एम्स में किया गया भर्ती

कोरोना संक्रमण को लेकर पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं. जानकारी के अनुसार सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना सैंपल की जांच की गई तो उनका रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है.

परिवार के दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतज़ार

जानकारी के अनुसार कार्यकारी सभापति सभापति के आप्त सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावे उनकी पत्नी, एवं कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. बताया जाता है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि परिवार के दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतज़ार चल रहा है. परिवार के करीबियों ने बताया कि सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है

सीएम समेत कई नेताओं से हुई थी मुलाकात

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही अवधेश नारायण सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ कई प्रमुख और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मिले हैं. विधान परिषद में एक जुलाई को सभी 9 विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे. इससे कई राजनीतिक नेताओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है