बंगाल में जेपी नड्डा पर हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय की बढ़ी सुरक्षा, विजयवर्गीय को मिली Z सिक्योरिटी-बुलेट प्रूफ गाड़ी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी राजनीतिक गरमा गई है. हाल ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था जिसमें कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी. हमले के बाद जब उन्होंने अपना मेडिकल कराया तो उसमें पता चला कि उनके हाथ में लिगामेंट फ्रैक्चर हो गया है।

कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ायी गयी

इस हमले के बाद अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर उसे जेड प्लस कर दी गई है। अब उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। बता दें कि बंगाल में बीते दिनों नड्डा दौरे पर गए थे। दक्षिण 24 परगना में उनके काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित लोगों ने हमला कर दिया था। बुलेटप्रूफ गाड़ी होने की वजह से नड्डा इस हमले से बच गए थे।