कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान संगठनों के द्वारा बुलाये गये भारत बंद में विपक्ष एकजुट होकर समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता और किसान भी बिल का विरोध करने सड़क पर उतरे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने अपने फंडदाताओं के जरिए अन्नदाताओं को कठपुतली बनाने का काम किया है, ये पूरी तरह किसान विरोधी बिल हैं. इस सरकार ने ऐसा कोई भी सेक्टर छोड़ने का काम नहीं किया जिसका इन्होंने निजीकरण न किया हो. एमएसपी का कहीं भी विधेयक में जिक्र नहीं है।
विपक्ष का भारत बंद
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान के खिलाफ आज भारत बंद बुलाया गया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बिहार में आज के बंद को समर्थन दिया है. बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर राजनीति और तेज होने के आसार हैं. कांग्रेस आरजेडी और जन अधिकार पार्टी के नेता आज भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे हुए हैं ।
You must be logged in to post a comment.