चलिये फिर साईकिल से दोस्ती कर लें…

विवेक चंद्र की कलम से..

विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं…उस दिन को याद करें जब आप साईकिल से स्कूल जाते थे, या फिर आपकी वो पहली साईकिल , या फिर दोस्त की साईकिल पर साथ बैठगप्पे लड़ाते कहीं जाना, और चढ़ाई वाले सड़क पर आपके उतर जाने का अाग्रह और वीरता दिखाते हुए दोस्त का कहना की बैठे रहो , मैं चढ़ाई पार कर लूंगा, या फिर बाबूजी की साईकिल । डाकबाबू की साईकिल की घंटी और फेरीवाले के साईकिल में आंडियो कैसेट के रील की लगी झालर। न ट्राफिक का झंझट न तेल के महंगे होते भाव की चिंता। क्या बाईक और कार, साईकिल वाला सुख दे सकते हैं ! नहीं न तो फिर क्यूं हम दिखावे के पीछे अपनी इस प्यारी साईकिल को कुर्बान कर रहे हैं , चलिये फिर साईकिल से दोस्ती कर लें और घंटी बजाते निकल पड़े मुस्कुराहटों के सफर पर।