बरसात की पहली बारिश ने सिस्टम को किया बेनकाब, पानी पानी हुआ पटना….…

सिस्टम में बैठे अधिकारी चाहे लाख दावे कर ले। पर बरसात के दिनो मे पटना की सड़को पर जल का जमाव होना बेहद ही आम बात है। मॉनसून की पहली मूसलाधार बारिश से गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक जलजमाव की स्थिति हो गयी। बारिश के कारण मंडियों की स्थित और भी नारकीय हो गयी है। मुसल्लहपुर हाट स्थित बाजार समिति परिसर हो या फिर किराना की थोक मंडी मारूफगंज, सब्जी मंडी गुलजारबाग हाट, मीना बाजार, मुसल्लहपुर हाट, गौरीदास की भट्ठी समेत अन्य पटना के भीड़ भाड़ वाले जगह इन जगहों पर जलजमाव, कीचड़युक्त गंदगी के कारण स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार से बाड़े की गली, हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर मंगल तालाब के समीप, श्री गुरु गोबिंद सिंह पथ, सैदपुर, नंदनगर, लोहरवा गली, चाई टोला, रामपुर नहर रोड, बाजार समिति बकरी मंडी, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी, अजीमाबाद कॉलोनी, महावीर कॉलोनी में पानी जमा हो गया है।

गली-मुहल्लों से लेकर मंडियों तक जल जमाव से लोग हुए परेशान…
इधर, प्रोफेसर कॉलोनी, शनिचरा, संदलपुर, रामकृष्ण कॉलोनी, बहादुरपुर मुसहरी, कस्तूरबा नगर, बाजार समिति का परिसर, पंचवटी नगर, रामकृष्ण कॉलोनी, वाचस्पति नगर, सिटी स्कूल मैदान, मंगल तालाब, गुरु गोविंद सिंह पथ, गली मुहल्लों की बात करे तो हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर, बाड़े की गली, बेना शाह के बाग मोगलपुरा समेत अन्य जगहों पर भी बारिश का पानी जमा हो गया है। शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर भी जलजमाव की स्थिति हो गयी थी। ऐसे में लोगों को पैदल चलने से लेकर वाहनों से आवाजाही करने में परेशानी हो रही थी। गलियों के शहर पटना सिटी के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति कुछ एक जगहों पर बनी थी। संप हाउस का निरीक्षण करने के लिए निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी समेत अन्य अधिकारियों का दल भी पहाड़ी संप हाउस पहुंचा।