पटना: कोरोना से संक्रमित हुए PMCH के डॉक्टर, डॉक्टर के परिजनों की कराई गई सेम्पल जांच 

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 19 जून को दूसरा कोरोना अपडेट जारी किया गया है. राज्य में 112 नए संक्रमित मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर के 7290 पर पहुंच गई है.  बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ राज्‍य में 45 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

परिजनों की भी सेम्पल जांच जांच कराई गई

वहीं PMCH के एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जो एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर डॉक्टर बताए जा रहे हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित होने का पता लगाया जा रहा है। संक्रमित जूनियर डॉक्टर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही डॉक्टर के परिजनों की सेम्पल जांच भी जांच कराई गई है।