JDU विधानमंडल दल की बैठक शुरू, CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बन रही रणनीति, मैट्रिक का प्रश्न पत्र लीक मामले से सीएम नाराज

बिहार विधानसभा के बजट सत्र शुरु हो गया. यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. वहीं सत्र को लेकर जदयू विधानमंडल दल की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है. सरकार के काम काज को सदन के माध्यम से कैसे लोगों तक पहुंचाया जाय, इन गंभीर मुद्दे पर चर्चा हो रही है. वहीं सदन में पहली बार निर्वाचित होकर आए विधायकों को सदन की नियमावली की जानकारी दी जा रही है.

सीएम के साथ कई मंत्री और नेता मौजूद

इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय झा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

मैट्रिक का प्रश्न पत्र लीक मामले से सीएम नाराज

बजट सत्र के दौरान बिधानसभा में मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक का मामला गुंजा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित की जा रही है मैट्रिक परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक का मामला उठाया. सदन में यह मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से जानकारी ली है. उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए